लखनऊ: हापुड़ में गौकशी को लेकर कासिम को पीट-पीट कर मार दिया गया. इस घटना के वीडियो वायरल हो गए. घायल कासिम की मौत हो गई और समीउद्दीन अस्पताल में है. पुलिस का कहना है कि मामला रोडरेज का है जबकि वीडियो कुछ और ही कह रहे हैं. घायल के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सवाल ये है कि आखिर हापुड़ में उस दिन हुआ क्या था, ये वीडियो किसने वायरल किए हैं और कासिम का कसूर क्या था?

क्या है मामला

गौकशी के शक में भीड़ ने दो लोगों की जम कर पिटाई की. घटना हापुड़ के पिलखुवा के बछेड़ा खुर्द गांव में सोमवार की है. इनमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. भीड़ में से किसी ने इस वारदात की वीडियो भी बना ली. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गईं. अब सोशल मीडिया में इस घटना की चर्चाएं हैं.

हापुड़ मामले में पीड़ित परिवार का आरोप- पुलिस ने पहले से तैयार रखी थी रोडरेज की तहरीर

पुलिस का दावा

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार मवेशी व्यवसायी कासिम और समीउद्दीन का एक मोटरसाइकिल सवार से झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को बुला लिया और उन्होंने दोनों को बुरी तरह पीटा. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले को रोडरेज की घटना के तौर पर दर्ज किया था.

पुलिस की माफी

पुलिसकर्मियों के सामने अधमरी हालत में एक शख्स को घसीट कर ले जाने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना को लेकर माफी मांगी है. तस्वीर में दिखे पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए गए हैं.

हापुड़ में गो हत्या के आरोप में शख्स की पीट-पीट कर हत्या, दो गिरफ्तार

पुलिस के ट्वीट

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लिखा,"हम माफी मांगते हैं, क़ानून व्यवस्था के मामले कई बार ऐसे होते हैं कि अनजाने अनचाहे कुछ बातें हो जाती हैं."

डीजीपी, मुख्यालय, यूपी पुलिस की ओर से इस घटना पर माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया गया,"हम इस घटना के लिए माफ़ी माँगते हैं. इन तस्वीरों में जो तीन पुलिसकर्मी दिख रहे हैं उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है. ये तस्वीर उस समय ली गई है जब पुलिस घटनास्थल पर पहुँची ही थी और पीड़ित को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन दुर्भाग्यवश उस वक़्त कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी इसलिए पीड़ित को इस तरह उठाना प़ड़ा."

उन्होंने लिखा, "हम यह मानते हैं कि उस समय पुलिस को और अधिक संवेदनशील होना चाहिए था. जान बचाने की हड़बड़ी और क़ानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी के बीच मानवीय चिंताएं दरकिनार हो गईं.. दूसरी तस्वीरों से स्पष्ट है कि पीड़ित को पुलिस रिस्पान्स व्हीकल से अस्पताल ले जाया गया."

यूपी की हर बड़ी खबर के लिए क्लिक करें