नई दिल्ली: गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में शुरू हुए कल्कि महोत्सव (धर्मिक आयोजन) में शामिल होने पहुंचे. बीजेपी के शहरों के नाम बदलने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यहां बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर शहरो का नाम बदलने से ही राम राज्य आयेगा तो मैं तो कहता हूं भारत के 125 करोड़ लोगो का नाम राम रख देना चाहिये.
वहीं अयोध्या में राम मन्दिर मुद्दे पर बोलते हुए हार्दिक ने कहां कि बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा हमेशा चुनाव के समय लाती हैं और इस बार भी वह यही कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जहां तक राम मंदिर की बात हैं तो गुजरात में हर व्यक्ति के घर में राम मंदिर मौजूद हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सीबीआई विवाद जैसे ज्वलनशील मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह की राजनीति कर रही है.
हार्दिक से जब पूछा गया कि बीजेपी के सहयोगी दल कुछ दिन बाद अयोध्या मैं कोई कार्यक्रम करने वाले हैं इस पर उन्होंने कहा,'' हम तो 1993 से देखते आये हैं ये मंदिर की बात करते हैं. वह अभी तक नीव तक नही रख पाए हैं. ये सिर्फ चुनावी स्टन्ट हैं और कुछ नही हैं." उन्होंने कहा कि अब वो अपने आंदोलन को गुजरात महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में भी शुरू करने वाले हैं और गुरुवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम करने वाले हैं.