नई दिल्ली: गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हुई हिंसा और उसके बाद लगातार हो रहे पलायन को लेकर हार्दिक पटेल ने बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में जो हुआ है उसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ सीएम विजय रूपाणी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब देखो तब कांग्रेस के नाम की कब्ज होती है.


हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया, ''देश में और गुजरात में भाजपा की सरकार हैं. गुजरात में 26 सांसद 99 विधायक भाजपा के हैं. पुलिस, IB और सभी प्रशासनीक विभाग भाजपा के कंट्रोल में हैं. फिर भी भाजपा को जब देखो तब कोंग्रेस के नाम की क़ब्ज़ होती है. गुजरात में जो हुआ हैं उसके ज़िम्मेदार सिर्फ़ और सिर्फ़ सीएम विजय रूपानी हैं.''





गुजरात में उत्तर भारतीय परिवारों की मदद के लिए हार्दिक पटेल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर कोई भी उत्तर भारतीय परिवार को मारपीट की धमकी देता है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 9978520793 पर कॉल करें. इसके बाद इससे जुड़ा पोस्टर बिहार की राजधानी पटना में कई जगहों पर भी दिखाई दिए थे.


गौरतलब है कि गुजरात साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 महीने की एक लड़की से कथित रेप की घटना और इस मामले में बिहार निवासी एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद राज्य में प्रवासियों पर हमले शुरू हो गए थे.