हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में तिबड़ी फाटक क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जंगल से बाहर निकलकर एक अजगर ने रिहायशी इलाके मुर्गी को अपना निवाला बना लिया. अजगर ने मुर्गी को जकड़ लिया और उसे निगलने लगा. इसी दौरान मौके पर मौजूद लोग डर की वजह से भाग खड़े हुए. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पहले तो कई घंटे अजगर द्वारा मुर्गी को निगलने का इंतजार किया. इसके बाद टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया.
अजगर को रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम ने बताया कि इलाके में अजगर की सूचना मिली थी. सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है. वन कर्मी ने बताया कि इस सांप की उम्र करीब 1 साल है और लंबाई करीब 7 फीट है. साप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है.
इस पूरी घटना से आसपास के लोग डरे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा इलाका जंगल से सटा है, जिसकी वजह से खतरा और बढ़ जाता है. यहां गाड़ियों की रिपेयरिंग की जाती है और रात तक लोग काम करते हैं. जंगली जानवरों को लेकर स्थानीय लोगों के मन में डर बना रहता है. कई बार जंगल से हाथी और अन्य जानवर भी बाहर निकल आते हैं, जिससे काफी समस्या होती है. रात के समय लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.