बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने मायावती और साधना सिंह को एक जैसा बताया
घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा है कि मायावती और साधना सिंह दोनों एक जैसी ही हैं. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनेगी.
लखनऊ: घोसी से बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा है कि मायावती और साधना सिंह दोनों एक जैसी ही हैं. उन्होंने ओमप्रकाश राजभर पर भी निशाना साधा वहीं पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा,"जैसी मायावती वैसी वो विधायक, उन सबों के बारे में हम क्या टिप्पणी करें. वो तो एक ही आचरण की दोनों महिलाएं थीं. अपने में थोड़ा कर ली होंगी, ये तो होता रहता है."
उन्होंने कहा," ओमप्रकाश राजभर अकेला है. वैसे भी राजभर समाज किसी ठेकेदार के साथ नहीं रहता है. वो खुद ही बक-बक करता रहता है, उसकी बातों को नेता और जनता कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है."
आपको बता दें कि साधना सिंह ने कहा था, "वह महिला नारी जाति पर कलंक हैं. जिस महिला की आबरू को बीजेपी के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए, अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान पी लिया. ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है. वह ना नर है, ना महिला है उसकी गिनती किस श्रेणी में करनी है."
मायावती पर अपने बयान के बाद विधायक साधना सिंह ने खेद प्रकट किया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है. साधना सिंह ने अपने बयान में कहा है, ''मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 में गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने मायावती जी की मदद की थी, उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था. अगर मेरे शब्द से किसी को कष्ट हुआ तो मैं खेद प्रकट करती हूं.''
साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय सीट से विधायक हैं. वो साल 2017 में पहली बार विधायक बनीं. 1993 जिले में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं. इसके साथ ही चंदौली जिले की महिला प्रकोष्ठ और व्यापार मंडल के अध्यक्ष का पद संभाल चुकी हैं.