चंडीगढ़/लखनऊ: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 11 से 14 अगस्त तक रूस के व्लादिवोस्तोक जा रहे एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. इस दल का नेतृत्व केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सितंबर 2019 में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा से पहले गोयल के नेतृत्व में मुख्यमंत्रियों का शिष्टमंडल रूस जा रहा है.
रूस जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और 10 बड़े उद्योगपति भी रहेंगे. लखनऊ में अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अगस्त को वहां एक सत्र को संबोधित करेंगे.
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. कश्मीर से हरियाणा में बहू लाने वाले अपने बयान के लिए हरियाणा के सीएम को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, सीएम के जिस बयान को लेकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं उन्होंने उस बयान का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर
CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन
पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़