CID मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के अधीन रहेगी, अनिल विज का अब आपराधिक जांच विभाग पर नियंत्रण नहीं
हरियाणा में अब CID मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के अधीन रहेगी. खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रही तनातनी के बाद फैसला लिया गया है.
चंडीगढ़: सीआईडी पर नियंत्रण को लेकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज के बीच चल रही तनातनी ने अब एक अप्रत्याशित मोड़ ले लिया है. देर रात आए हरियाणा सरकार के एक बयान में बताया गया कि विज का अब नियंत्रण आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) पर नहीं रहेगा.
बयान में कहा गया है, ‘‘ मुख्यमंत्री की सलाह पर हरियाणा के राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और दो मंत्रियों को नए पदभार आवंटित किए हैं. मुख्य सचिव की ओर से जारी अधिसूचना में अपराध जांच विभाग और कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग तथा राज भवन से जुड़े मामले मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके मौजूदा प्रभारों के अलावा आवंटित किए जाते हैं.’’
Government of Haryana: On the advice of CM ML Khattar, some new portfolios have been allocated to the CM & to 2 Ministers. The portfolios of the Criminal Investigation Department, & departments of Personnel & Training, and of Raj Bhawan Affairs have been allocated to the CM. pic.twitter.com/DD8K3a1OkH
— ANI (@ANI) January 22, 2020
विज ने दिन में कहा था कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच कोई मतभेद नहीं है क्योंकि मुख्यमंत्री उनके ‘बेस्ट फ्रेंड (सबसे करीबी मित्र)’ हैं.
विज ने पहले इस बात पर नाखुशी जाहिर की थी कि सीआईडी उन्हें विभिन्न विषयों पर जानकारी नहीं देती है. संतुष्ट प्रतीत हो रहे विज ने कहा, ‘‘आज पहली बार एसपी रैंक के अधिकारी ने मुझे जानकारी दी. अब वह रोजाना मुझे जानकारी देंगे.’’
विज की यह टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा यह कहे जाने के बाद आई थी कि खट्टर और विज के बीच सीआईडी के नियंत्रण को लेकर कोई मतभेद नहीं है. बीजेपी के महासचिव अनिल जैन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह मुद्दा सुलझ गया। मुख्यमंत्री सरकार के प्रमुख हैं और वह जो विभाग चाहें, अपने पास रख सकते हैं.’’
NPR फॉर्म से हट सकता है माता पिता के जन्म स्थान का कॉलम? सरकार ने दिए संकेत