मेरठ: मुजफ्फरनगर में अपनी सहकर्मी को छोड़कर नोएडा लौट रहे एचसीएल कंपनी के अफसरों की बेकाबू कार मेरठ में गंगनहर में गिर गई. दो अफसर किसी तरह बचकर नहर से बाहर आ गए. मगर कार ड्राइव कर रहा उनका तीसरा साथी नितिन कार समेत नहर में समा गया. एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर कार की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल सकी है.


पुलिस के अनुसार एचसीएल कंपनी के अफसर विशाल, नितिन और गुरनीत कौर अपनी सहकर्मी नेहा वर्मा को कार से मुजफ्फरनगर छोड़ने आए थे. नेहा के बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्होंने रात में ही नेहा को मुजफ्फरनगर छोड़ने का फैसला किया. नेहा वर्मा को छोड़ने के बाद करीब 12:30 बजे नोएडा लौटते समय मेरठ के भोला झाल नहर पटरी कांवड़ मार्ग पर कार अचानक बेकाबू होकर नहर में गिर पड़ी. जिस समय यह हादसा हुआ मौके पर दूर-दूर तक कोई नहीं था और ना ही कहीं रोशनी थी.


पुलिस की मानें तो किसी तरह विशाल और गुरनीत नहर से सकुशल निकल आए लेकिन कार चला रहे उनका साथी नितिन कार के साथ ही बह गया. बताया जा रहा है कि नितिन को तैरना नही आता था और इसी कारण हादसे के समय वह तैरकर किनारे न आ सका. पुलिस को कई घंटे बाद इस हादसे की जानकारी मिली तो स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया मगर कार और नितिन का कोई पता नहीं लग पाया. इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को हादसे की सूचना देकर मदद मांगी.


एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहर में गिरी कार और कार के ड्राईव कर रहे नितिन की तलाश कर रही है. नितिन गुप्ता उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के निवासी है और एचसीएल में बतौर ग्रेजुएट ट्रेनिंग काम कर रहे थे. गुरनिक कौर और नेहा वर्मा एचसीएल में एनालिस्ट के पद पर नौकरी कर रहे है जबकि विशाल मैनेजमेंट ट्रेनिग की पोस्ट पर कार्यरत है.


एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि NDRF के अभियान के दौरान नितिन गुप्ता और उनकी कार का कोई सुराग नहीं लग सका है. नहर में 25 से 30 फुट तक गहरा पानी है जिसके चलते तलाश मुश्किल हो रही है. हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है और इस सम्बन्ध में पुलिस की जांच भी जारी है.