नई दिल्ली/लखनऊ : संगम नगरी इलाहाबाद में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 46 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम पारा भी 26 डिग्री से नीचे नहीं आया. जानकारों के मुताबिक़ इलाहाबाद का अधिकतम तापमान इन दिनों सामान्य से पांच डिग्री ऊपर चल रहा है.
य़ह भी पढ़ें : गर्मी के मौसम में ये टिप्स बचाएंगे हीट स्ट्रोक से
मई महीने के शुरुआती दिनों में ही आसमान से आग बरस रही है
मई महीने के शुरुआती दिनों में ही आसमान से आग बरस रही है. सुबह के 10 बजने के बाद से ही घरों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. लोग, गर्मी से लड़ने का अलग-अलग इंतजाम तो कर रहे हैं लेकिन, गर्मी से परेशानी बढ़ी हुई है. यूपी के पुर्वांचल के साथ ही पूरे उत्तर भारत में गर्मी का हाहाकार मचा हुआ है.
य़ह भी पढ़ें : 4 चार साल बाद नागपुर में फिर लौटा हैजा, टूट गए अब तक के सारे रिकॉर्ड!
सलाह दी है कि जितना हो सके उतना धूप से बचा जाए
रिकार्डतोड़ गर्मी की वजह से लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में चिकित्सकों ने सलाह दी है कि जितना हो सके उतना धूप से बचा जाए. इसके साथ ही तरबूज, खरबूज, नारियल पानी और ऐसे ही फलों के सेवन की सलाह दी गई है. साथ ही कहा गया है कि पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें और धूप में निकलें तो चेहरा ढक कर.