इलाहाबाद: संगम नगरी इलाहाबाद में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है और तापमान छिपालीस डिग्री का आंकड़ा पार कर गया है. अठारह साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब तापमान ने अप्रैल महीने में 46 डिग्री का आंकड़ा पार किया है.
अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री किया गया रिकॉर्ड
बीते चौबीस घंटों में इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम पारा 28 डिग्री से नीचे नहीं आ सका है. अप्रैल के महीने में ही आग बरसाते सूरज ने इलाहाबाद के जन-जीवन को बेहाल कर दिया है. हालत यह है कि यहां सुबह दस बजे के बाद ही सूरज का कर्फ्यू लग जाता है और सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है.
1999 के अप्रैल महीने में पार हुआ था 46 डिग्री का आंकड़ा
रिकॉर्डतोड़ गर्मी की वजह से यहाँ सैकड़ों लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. इलाहाबाद में इससे पहले साल 1999 के अप्रैल महीने में तापमान ने 46 डिग्री का आंकड़ा पार किया था.
आखिरकार मई और जून महीने में क्या होगा ?
रिकॉर्डतोड़ गर्मी से परेशान लोगों का मानना है कि सूरज जब अप्रैल महीने में ही 46 डिग्री का आंकड़ा पार गया है तो आखिरकार मई और जून महीने में क्या होगा. इलाहाबाद के लोगों को कहना है कि अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी उन्होंने इससे पहले कभी नहीं झेली है.
लोगों को बेहाल कर देने वाली गर्मी से फिलहाल निजात नहीं
तीखी धूप और लू के थपेड़ों के चलते यहां दिन चढ़ते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. बेहद ज़रूरी होने पर जो लोग घर से बाहर कदम रख भी रहे हैं, वह भी पूरा एहतियात बरतकर ही बाहर निकलते हैं. ज़्यादातर लोग चेहरे को पूरी तरह गमछे से ढककर ही बाहर निकल रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक़ संगम नगरी इलाहाबाद के लोगों को फिलहाल बेहाल कर देने वाली इस गर्मी से निजात नहीं मिलनी वाली है.
जानकारों के मुताबिक़ आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और अगले हफ्ते यह अड़तालीस डिग्री तक जा सकता है. वैसे मौसम के जानकार इतने तापमान के बाद आंधी और बारिश की आशंका भी जता रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में इलाहाबाद का तापमान :-
अधिकतम - 46.5
न्यूनतम - 28.1