राजस्थान: चुरू में आसमान से बरस रही है आग, तपिश इतनी कि रेत पर बन गया ऑमलेट और पापड़
राजस्थान में तेज गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यहां गर्मी का हाल जानने एबीपी न्यूज की टीम पहुंची. तेज धूप के कारण यहां रेत इतनी गर्म हो जा रही है कि यहां पापड़ तक सेके जा सकते हैं और ऑमलेट रेत पर ही बन जा रहा है.
![राजस्थान: चुरू में आसमान से बरस रही है आग, तपिश इतनी कि रेत पर बन गया ऑमलेट और पापड़ heatwave in Rajasthan Churu राजस्थान: चुरू में आसमान से बरस रही है आग, तपिश इतनी कि रेत पर बन गया ऑमलेट और पापड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/09102919/churu-heat-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुर: राजस्थान में तेज गर्मी से लोग हलकान हैं. प्रदेश के चुरू में तापमान 47.4 सेल्सियस से ऊपर है. यहां की गर्मी कितनी ज्यादा है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम प्रोफेसर हेमंत मंगल के साथ चुरू के रेतीले इलाके में पहुंची. इस दौरान यहां रेत पर धूप की तपिश को जांचने के लिए कई प्रयोग किए गए. इस दौरान यहां प्लेट में अंडे फोड़ कर डालने के कुछ देर बाद देखा गया तो वह ऑमलेट बनकर तैयार था. रेत पर यहां पापड़ भी सेके गए और मोमबत्ती तो पल भर में पिघल गई.
45 के पार पारा
शनिवार को प्रदेश के बीकनेर में तापमान 47.1 डिग्री, बाड़मेर में 47.0 डिग्री, कोटा में 46.7 डिग्री और जोधपुर में तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि तेज गर्मी और लू का प्रकोप राज्य में रविवार को भी जारी रहेगा. राज्य में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी पड़ रही है.
केरल में मानसून ने देरी से दी दस्तक
केरल में आठ दिनों की देरी से मानसून पहुंच गया है. मानसून के पहुंचते ही यहां के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. लेकिन मानसून के केरल देरी से पहुंचने की वजह से देश के अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश होने में विलंब होगा. इससे उत्तर भारतीय राज्य जहां के लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं, उन्हें अभी राहत नहीं मिलेगी. मानसून के देरी से पहुंचने पर मौसम विभाग के कहना है कि इससे बारिश पर असर नहीं पड़ेगा और बारिश अनुमान के मुताबिक होगी. आज श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी, धमाकों के बाद देश का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे आतंक के खात्मे से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर किलेबंदी तक, ये है गृह मंत्री शाह का 'मिशन कश्मीर' बंगाल: 24 परगना में झड़प, TMC के 1 और BJP के 3 कार्यकर्ताओं की मौत, अमित शाह ने पार्टी यूनिट को सतर्क रहने को कहाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)