यूपी में मौसम लेगा करवट, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय होने और चक्रवाती परिस्थति का निर्माण होने से तेज बारिश होने की उम्मीद है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अधिकांश जिलों में इस सप्ताह के अंत तक मानसून रफ्तार पकड़ लेगा. मौसम विभाग की तरफ से लखनऊ, बाराबंकी, हमीरपुर, इटावा, औरेया, कन्नौज, जालौन, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, मैनपुरी, फिरोजाबाद और आसपास के इलाके में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर सक्रिय होने और चक्रवाती परिस्थति का निर्माण होने से तेज बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21.1 डिग्री, इलाहाबाद का 24 डिग्री, बनारस का 21.4 डिग्री और झांसी का 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.Heavy Rain/Thundershowers is very likely to occur during next three hours at some places in Lucknow, Barabanki, Hamirpur, Etawah, Auraiya, Kannauj, Jalaun, Lakhimpur Kheri, Sitapur, Mainpuri, Firozabad districts and adjoining areas: Meteorological Centre ,Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) July 25, 2018