बरहन इलाके में नाले में गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. जलभराव के कारण प्रभारी बीएसए ने सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. वहीं पानी के चलते बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त है.
भारी बारिश के कारण शहर पानी में डूबा जैसा लग रहा है. शहर के दयालबाग, अलब्तिया, पीर कल्याणी, केदार नगर, आवास विकास, आजम पड़ा, सुर सदन, रोशन मुहल्ला, बिजली घर, बलजेस्वर, इंदिरापुरम, सहित तमाम इलाके भी पानी में डूब गए हैं. वहीं पृथ्वीनाथ मंदिर सहित कई मंदिरों में भी पानी घुस गया है.
वहीं देहात क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण कई कच्चे मकान ढह गए हैं, जिसमें चार साल के बच्चे सहित दो की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं. उधर बरहन रोड स्थित केसरी कोल्ड स्टोरेज के पार दो युवक नाले में गिर गए.
गांव वालों ने उन्हें बाहर निकालकर हॉस्पिटल भेजा. लेकिन दोनों युवकों की मौत हो गई. मसूलाधार बारिश के कारण बल्केश्वर स्थित बिल्डिंग धराशायी हो गई हैं, हालांकि किसी हताहत होने की खबर नहीं है.