भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी है. देर रात कमला पार्क इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से एक महिला और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल हो गए. जिन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घर में छह लोग रहते थे. प्रदेश के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है. रायसेन में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. जिले का भोपाल, विदिशा और सागर से सड़क संपर्क टूट गया है. विदिशा-रायसेन एनएच 146 मार्ग पर कौड़ी पुल पर करीब 8 फिट पानी है.
पिछले 24 घंटों में भोपाल में 154 मिमि और रायसेन में 165 मिमि बारिश हुई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में और तेज बारिश हो सकती है. कटनी जिले में हो रही बारिश में अधिकतर नदी नाले उफान पर हैं. वही कटनी के कटाये घाट नदी में घूमने गए 11 से 12 साल के तीन बच्चे नदी के बीचों बीच फंस गए. विदिशा में कल से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है.
केरल बाढ़: बारिश से राहत लेकिन पुनर्वास बनी बड़ी चुनौती, करीब 400 लोगों की मौत