रुद्रप्रयाग. मौसम विभाग के हाईअलर्ट के बाद रुद्रप्रयाग में बारिश जारी है. बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से बड़े-बड़े पत्थर गिर रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. रुद्रप्रयाग जनपद में गुरुवार रात से बारिश जारी है.
पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान सही साबित हुआ. रुद्रप्रयाग के अनेक हिस्सों में कल देर रात से बारिश जारी है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने से ठंड भी बढ़ी है. इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों के जंगलों में लगी आग भी बारिश के चलते बुझ गई है.
बता दें कि कुछ दिनों बाद मानसून सीजन भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे में बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर सफर करना भी मुश्किल हो जायेगा. दोनों राजमार्गों के कई जगहों पर ऐसे डेंजर जोन हैं, जो हल्की बारिश होने पर बंद हो जाते हैं और लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. एनएच विभाग के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर ऑल वेदर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिस कारण राजमार्ग पर डेंजर जोन उभर आये हैं.
आपत स्थिति के लिये तैयार
ऐसे में मानसून सीजन और बारिश को देखते हुए डेंजर जोन वाले स्थानों में मशीनों की तैनाती की गई है. साथ ही इंजीनियरों और मशीन ऑपरेटरों के नंबर भी आपदा कंट्रोल रूम के दिये गये हैं, जिससे राजमार्गों के बंद होने पर शीघ्र सूचना अभियंताओं और ऑपरेटरों को मिल सके. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वैकल्पिक मार्गों पर भी मशीने तैनात की जायेंगी, जिससे मार्गों के बंद होने पर किसी समस्या से न जूझना पड़े.