लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व राज्य के अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बारिश होने से मौसम सुहावाना हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश होती रहेगी. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी. मौसम का यही रुख इस सप्ताह के अंत तक बना रहेगा.


यूपी मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और रिमझिम बारिश होगी. इससे तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की उम्मीद है.


चक्रवाती परिस्थति का निर्माण होने से 27 के बाद और तेज बारिश होने की उम्मीद है. इससे लोगों को गर्मी व उसम से राहत मिलेगी. गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 27 जुलाई के बाद एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.


मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त गुरुवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 21 डिग्री, इलाबााद का 23 डिग्री, झांसी का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.