लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अधिकांश जिलों में शुक्रवार सुबह बादल छाए हुए हैं और दिन में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का यही रुख बरकरार रहने की संभावना है.
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के मुताबिक, दिन में बादल छाए रहेंगे और कई जिलों में सामान्य से लेकर तेज बारिश हो सकती है. दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने की संभावना है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22 डिग्री, इलाहाबाद का 22.1 डिग्री, वाराणसी का 20 डिग्री और झांसी का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बता दें कि प्रदेश के बाराबंकी, गोंडा और लखीमपुर जिले बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ आज इन जिलों का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम छह बजे वे बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे.