बरेली: बरेली में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. जलभराव की वजह से एक स्कूल वैन भी सड़क पर भरे पानी मे पलट गई. किसी तरह स्थानीय लोगों ने वैन से बच्चों को निकाला. वहीं तिलक कालोनी में जलभराव की समस्या की वजह से एक 8 साल के मासूम की पानी में डूबकर मौत हो गई और रानी साहब फाटक में एक खाली पड़ा मकान भी गिर गया.


स्थानीय लोगों की मदद से बची बच्चों की जान


बरेली के नेकपुर गौटिया में सड़कों से लेकर घरों तक में बरसात का पानी भर गया है. सड़क पर अधिक पानी भरने की वजह से गड्ढे भी दिखाई नहीं दे रहे है जिस वजह से कल वुडरो स्कूल की वैन पानी मे पलट गई. वैन पलटने से चीख पुकार मच गई और स्थानीय लोगो ने बच्चों को वैन से बाहर निकाला. हालांकि लगातार बारिश होने की वजह से कुछ स्कूलों ने छुट्टी कर दी थी लेकिन काफी स्कूल खुले हुए थे.


पानी में डूबकर 8 साल की मासूम की मौत से हाहाकार


बारिश की वजह से पूरी कालोनी में जगह-जगह पानी भरा हुआ है. राजाराम के घर के सामने भी पानी भरा है. उनके पड़ोस में एक खाली प्लाट पड़ा है. उसमें भी करीब साढ़े तीन-चार फिट पानी भरा हुआ है और उसी प्लॉट के बराबर में निर्माणधीन नाला है जिसमें डूबकर बच्चे की मौत हो गई. बच्चा शुक्रवार शाम को घर के आंगन में खेल रहा था. उसके फुफेरे भाई घर से करीब पांच सौ मीटर दूर राजीव कालोनी की गली नंबर 10 में रहते हैं. शाम को विपिन उनके घर जाने के लिए निकला. घर के सामने भरे पानी से गुजरने की कोशिश में उसका पैर फिसल गया. वह पड़ोस के खाली प्लाट में भरे पानी में गिर गया. विपिन की तीन बड़ी बहनें हैं. उनमें से दो बहनों की शादी भी हो चुकी है. वह सबसे छोटा था. इस अनहोनी ने मोहल्ले वालों को भी रुला दिया है.


बारिश आई आफत लाई, पूरा शहर हुआ जलमग्न


बरेली में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से शहर का शायद ही कोई हिस्सा बचा हो जहां जलभराव की समस्या ना हो बरेली की पॉश कॉलोनी भी जलमग्न हो गई है. रेजीडेंसी गार्डन रामपुर गार्डन, एसएसपी ऑफिस, जिला अस्पताल से लेकर हर जगह पानी ही पानी है.