मध्य प्रदेश: 20 जिलों में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना
भोपाल, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा सहित 20 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश में हुयी भारी बारिश ने जमीन को भले ही तरबतर कर दिया हो मगर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि पिछले 24 घंटों में लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के अधिकारी उदय सरवटे ने बताया कि प्रदेश के बैतूल शहर में शनिवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 86 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा, छतरपुर जिले के राजनगर में शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह के बीच 158.6 मिमी बारिश हुई.
सरवटे ने कहा कि सोमवार की सुबह तक चेतावनी के साथ भोपाल, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा सहित 20 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. अधिकारी ने कहा कि रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भिंड और मंडला सहित 28 जिलों में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में हुयी भारी बारिश ने जमीन को भले ही तरबतर कर दिया हो मगर फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. सोयाबीन की फसल इस बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुई है. भोपाल और आसपास के जिलों में सोयाबीन की फसल गल गयी है तो कहीं अफलन का शिकार हो गई है. किसान सरकार से मुआवजे की आस कर रहे हैं तो सरकार ने सर्वे कराने के आदेश दे दिये हैं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव: लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को सोनिया गांधी की मंजूरी
यह भी देखें