मथुरा: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और यूपी के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने आखिरकार चार साल बाद वृन्दावन में अपना बंगला बनवाकर शनिवार को अभिनेता पति धर्मेंद्र के साथ गृह प्रवेश किया. हेमा मालिनी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा कि एक समय था जब मेरी मां भी बाल्टी से बनी अंगीठी पर कच्चे कोयले जलाकर रोटी सेंकती थीं. उनको भी गरीबी का अहसास है.


महिलाओं को अपने हाथों से गैस कनेक्शन का सौंपा लेटर


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उज्ज्वला योजना के माध्यम से सैकड़ों - हजारों महिलाओं को सम्मान स्वरूप निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर खुद को वह बेहद गौरवान्वित अनुभव कर रही हैं. उन्होंने सराय आजमाबाद क्षेत्र स्थित एक गैस एजेंसी पर 175 में से 5 महिलाओं को प्रतीक स्वरूप अपने हाथों से गैस कनेक्शन के लेटर सौंपे.


मतदाताओं से किया था वृन्दावन में घर बनाकर रहने का वादा


बता दें कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी मतदाताओं को यह कहकर भरोसा दिलाने की कोशिश की था कि वे चाहे जीतें या हारें, वृन्दावन में घर बनाकर अपने आराध्य के पास रहना चाहेंगी.इससे पहले हेमा मालिनी जब भी मथुरा आती थीं, दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मौजूद एक होटल में ही रुकती थीं.