बरसों बाद एक बार फिर मोटर साइकिल पर दिखीं हेमा मालिनी
शनिवार को मौका था पार्टी की 'कमल संदेश' रैली को हरी झंडी दिखाकर वह खुद बीजेपी नेता नरेंद्र सैनी की बाइक पर सवार हो गईं. इसका आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के जरिए किया गया.
मथुरा: साल 1970 और 80 के दशक की ड्रीम गर्ल और सांसद हेमा मालिनी सालों बाद शनिवार को एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर दिखाई दीं. दरअसल, उनके तीन दिवसीय दौरे में आज मौका था पार्टी की 'कमल संदेश' रैली का. रामलीला मैदान से शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होकर सेठ बीएन पोद्दार इण्टर कॉलेज तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के जरिए निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर वह खुद बीजेपी नेता नरेंद्र सैनी की बाइक पर सवार हो गईं.
47 साल पहले 1971 में पहली बार मोटरसाइकिल पर सवारी करने वाली एक्ट्रेस के लिए यह काफी खास पल था. वो आज किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं, अपनी पार्टी के एक अभियान के तहत एक पार्टी नेता की बुलेट मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहनकर पीछे की सीट पर बैठी थीं.
हेमा मालिनी ने बताया कि 47 साल पहले साल 1971 में आई फिल्म अंदाज में राजेश खन्ना के साथ ‘जिंदगी इक सफर है सुहाना’ सॉन्ग की शूटिंग के दौरान वह पहली बार मोटरसइकिल पर बैठी थीं. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र आदि के साथ कई फिल्मों में कभी पीछे की सीट पर तो कभी खुद बाइक चलाते हुए कई बार शूटिंग की.
यह भी पढ़ें-
मालदीव: इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, हुआ जोरदार स्वागत
चुनाव आयोग का छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क अधिकारी को पद से हटाने का आदेश
राहुल गांधी ने पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- आपने अन्नदाताओं का अपमान किया