वृंदावन: मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों ने मथुरा के बंदरों को फ्रूटी और समोसा खिलाकर बर्बाद कर दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें केवल फल दिया जाना चाहिए.


यहां सुदामा कुटी में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए बंदरों की समस्या पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "बंदर कहां जाएंगे. यह सह-अस्तित्व है. समस्या यह है कि यहां आने वाले पर्यटक उन्हें फ्रूटी और समोसा देते हैं, जो उन्हें बर्बाद कर रहा है. उन्हें सिर्फ फल दीजिए."

हेमा मालिनी को पहले मथुरा क्षेत्र के खेतों में महिला किसानों के साथ और ट्रैक्टर पर देखा गया था. उन्होंने कहा कि बंदरों की समस्या ओमेक्स हाउसिंग प्रोजेक्ट में भी है, जहां उन्होंने एक 'छोटा घर' बनाया है.

मथुरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा. हेमा ने 2014 में यहां राष्ट्रीय लोक दल के सांसद जयंत चौधरी को पराजित किया था.

नोएडा: पोलिंग बूथ पर बीजेपी और एसपी-बीएसपी समर्थकों के बीच जमकर पथराव


अली-बजरंगबली पर योगी को, तो मुस्लिम वोट की मांग पर मायावती को EC का नोटिस, आज शाम तक देना है जवाब


'अली' और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ को EC ने जारी किया कारण बताओ नोटिस


लोकसभा चुनाव 2019: यूपी की आठ सीटों पर शाम छह बजे तक हुआ 63.69 प्रतिशत मतदान


20 से 25 अप्रैल के बीच आएगा यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट, ग्रेस के नियम में बदलाव से ज़्यादा स्टूडेंट्स होंगे पास