कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों को नमन- हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा हम नमन करते हैं उन लोगों को जो इस मुश्किल घड़ी में जनता की सेवा कर रहे हैं.
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को उन डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों और सरकारी अधिकारियों को नमन किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. सीएम सोरेन ने कहा, "मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं, जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैं. डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, खाद्य आपूर्ति विभाग और ऐसे सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जो संकट की इस घड़ी में अपनी सेवा दे रहें हैं, उन सभी को नमन."
सोरेन ने कहा कि आपदा की स्थिति सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी होती है. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है हम जनता के सेवक पूरे समर्पण भाव से काम करते हुए सवा तीन करोड़ लोगों को सुरक्षित रखेंगे और खुद भी सुरक्षित रहेंगे, ताकि अपना देश और प्रदेश भी सुरक्षित रहे."
उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम कैसे राज्य की ग्रामीण और शहरी जनता को सुविधा उपलब्ध करा सकें. इस आपदा के समय हमें मिलकर जनसेवा और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देनी है.
ये भी पढ़ें
झारखंड: दुमका में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश