आगरा: नागरिकता संशोधन कानून, 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में भी हिंसा की आशंका को देखते हुए एहतियात बरते जा रहे हैं. हिंसा की आशंका के चलते पूरे प्रदेश में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. इसी बीच अलीगढ़ में व्याप्त तनाव के मद्देनजर इससे सटे आगरा के जिला प्रशासन ने कई कदम उठाए हैं. शहर में आने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है और बड़ी संख्या में अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.


शहर को पांच जोन और 15 सेक्टरों में बांटा गया है और सबका प्रभार एक वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया है.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं को निलंबित किया जा सकता है. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पुलिस साइबर सेल सोशल मीडिया पोस्ट्स पर नजर बनाए हुए है. डिजिटल स्वयंसेवी संगठन सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं."


इसके अलावा अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर, कासगंज और बरेली में धारा 144 लागू की गई है. साथ ही मेरठ, सहारनपुर और अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाओं पर फिलहाल प्रतिबंध लगा दिया गया है.


मुख्यमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में कुछ निहित स्वार्थी तत्वों द्वारा फैलाई जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार हर नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए यह भी आवश्यक है कि सभी के द्वारा कानून का पालन किया जाए. राज्य में कायम अमन चैन के माहौल को प्रभावित करने की किसी को अनुमति नहीं है.


लखनऊ: नदवा कॉलेज में छात्रों ने किया नागरिकता संशोधन कानून का विरोध, पुलिस पर पथराव


CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर मायावती ने जताई चिंता, उच्च स्तरीय जांच की मांग


निर्भया कांड को 7 साल पूरे, कोर्ट ने कहा- आरोपी विनय शर्मा ने लगाई थी फांसी से बचने के लिए दया याचिका