वाराणसी: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद पूर्वांचल में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में नक्सल अटैक को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सेंट्रल इंटेलिजेंस से इनपुट मिलने के बाद जारी किया है.
इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय के आधीन आने वाली इंटेलिजेंस एजेंसीज ने यूपी पुलिस को अलर्ट किया है. एजेंसीज ने खासतौर से चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र में नक्सली हमले को लेकर यूपी पुलिस को अलर्ट किया है.
नक्सली हमले की आशंका के चलते यूपी पुलिस ने नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस कप्तानों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. सेंट्रल एजेंसीज के एलर्ट जारी करने के बाद लखनऊ स्थित डीजीपी मुख्यालय भी सक्रिय हो चुका है.
नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने-अपने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ में एटीएस चीफ डीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने नक्सल प्रभावित जिलों के कप्तानों को सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.
गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद यूपी से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों के कप्तानों को भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. नेपाल बॉर्डर पर माओवादियों के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है.
बात दें कि अक्सर जांच में यह बात सामने आई है कि पूर्वांचल में सक्रिय नक्सली संगठनों को नेपाल के माओवादियों से सहयोग मिलता रहा है.