SP का सियासी ड्रामा PM मोदी की रैली से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हथकंडा: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मुख्यमंत्री अखिलेश और राम गोपाल यादव के निष्कासन के 20 घंटे तक अंदर दोनों की वापसी को भारतीय जनता पार्टी ने सुनियोजित सियासी ड्रामा करार दिया.
PM मोदी की रैली से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हथकंडा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एसपी का सियासी ड्रामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हथकंडा है. उन्होंने कहा कि इस हाई प्रोफाइल ड्रामे से प्रदेश का शासन-प्रशासन ठप पड़ गया है.
जनता को गुमराह करने की कोशिश मौर्य ने कहा कि अखिलेश सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए मुलायम सिंह की पारिवारिक पार्टी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन देश की जनता सैफई परिवार के नाटक को अच्छे से जान गई है.
जनता भुगत रही है राजनैतिक ड्रामे का खामियाजा केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पांच साल तक कुशासन, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, अपराध और सरकारी संसाधनों की लूटपाट करने वाली अखिलेश सरकार आगामी चुनाव में हार के डर से सुनियोजित राजनैतिक ड्रामे का खामियाजा जनता भुगत रही हैं.
प्रदेश से साइकिल जा रही है और कमल का फूल आ रहा उन्होंने कहा कि यह ड्रामा एसपी सरकार की असफलता से जनता का ध्यान बांटने के लिए तथा असफलतम मुख्यमंत्री की छवि सुधारने का एक असफल प्रयास है. इसी के चलते कई महीनों से परिवार और पार्टी में विवाद का नाटक चल रहा है. लेकिन जनता एसपी परिवार का नाटक देखा और समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से साइकिल जा रही है और कमल का फूल आ रहा है.