उर्दू टीचर्स भर्ती मामले में योगी सरकार को हाईकोर्ट का झटका, लगाई फटकार
अदालत के इस फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने यह भी कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को रद्द किये जाने का आदेश अगर वापस नहीं हुआ तो अवमानना की कार्यवाही होनी तय है. मामले की सुनवाई जस्टिस सुनीत कुमार की सिंगल बेंच में हुई.
प्रयागराज: अखिलेश यादव राज में यूपी में शुरू की गई चार हजार उर्दू टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया रद्द किये जाने के मामले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार को फटकार लगाई है. अदालत ने कहा है कि कोई भी सरकार पिछली सरकार में शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया को बिना किसी ठोस आधार के रद्द नहीं कर सकती है.
हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द किये जाने के आदेश को अदालत की अवमानना मानी है और कहा है कि सरकार के ज़िम्मेदार अफसरान इस मामले में छह दिसम्बर को कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रखें, नहीं तो उनके खिलाफ अवमानना का चार्ज फ्रेम कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
अदालत के इस फैसले से योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने यह भी कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को रद्द किये जाने का आदेश अगर वापस नहीं हुआ तो अवमानना की कार्यवाही होनी तय है. मामले की सुनवाई जस्टिस सुनीत कुमार की सिंगल बेंच में हुई.
गौरतलब है कि साल 2016 में यूपी की तत्कालीन अखिलेश सरकार ने चार हजार उर्दू टीचर्स की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. सेलेक्शन के बाद काउंसलिंग शुरू होने पर योगी सरकार ने पहले मौखिक आदेश से इन भर्तियों पर रोक लगा दी. मांमला हाईकोर्ट में आया तो अदालत ने भर्ती प्रक्रिया शुरू किये जाने का आदेश दिया.
इसके बाद हाईकोर्ट की ही डिवीजन बेंच ने भी भर्ती शुरू किये जाने का आदेश दिया. योगी सरकार ने अदालत के आदेशों का पालन करने के बजाय इसी साल आठ अक्टूबर को पूरी भर्ती प्रक्रिया रद्द किये जाने का आदेश जारी किया. इस फैसले के खिलाफ मुअल्लिम उर्दू टीचर्स एसोसिएशन ने फिर से हाईकोर्ट में अवमानना की अर्जी दाखिल की है.