एक्सप्लोरर
Advertisement
कुंभ मेला 2019: स्नान घाटों पर वीडियो-फोटोग्राफी पर रोक का पालन न होने से हाईकोर्ट नाराज़
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुंभ मेला प्रयागराज में स्नानघाटों पर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पर रोक का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है और कहा है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुंभ मेला प्रयागराज में स्नानघाटों पर फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी पर रोक का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है और कहा है कि प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी.
कोर्ट ने कहा है कि अधिनियम, नियम व कोर्ट के आदेश से घाट से सौ मीटर के क्षेत्र में फोटोग्राफी प्रतिबंधित की गयी है. इसके बावजूद अखबारों में स्नान करती महिलाओं के फोटोग्राफ छापे जा रहे हैं. इलेक्ट्रानिक मीडिया भी ऐसे फुटेज दिखा रही है.
कोर्ट ने कुंभ मेलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वह मीडिया को कोर्ट के आदेश की जानकारी देकर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. याचिका की सुनवाई की तिथि पांच अप्रैल तय करते हुए मेलाधिकारी से याचिका पर जवाब मांगा है.
यह आदेश न्यायमूर्ति पी.के.एस.बघेल तथा न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खण्डपीठ ने अधिवक्ता असीम कुमार की याचिका पर दिया है. कोर्ट ने एक अखबार में नहाती युवती की फोटो छपी होने पर कहा कि सभी अखबारों में ऐसे फोटोग्राफ छप रहे हैं. इलेक्ट्रानिक मीडिया विजुवल दिखा रहा है.
कोर्ट ने अधिवक्ता कार्तिकय शरण से कहा कि वह कोर्ट के आदेश की सूचना मेलाधिकारी को फोन से देकर अनुपालन कराने को कहे. इससे पहले भी हाईकोर्ट ने स्नानघाट से सौ मीटर एरिया में फोटो खींचने पर रोक लगायी है.
यूपी मेला प्राधिकरण अधिनियम में भी घाट पर फोटोग्राफी लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कोर्ट ने मीडिया को स्नानघाटों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करने पर रोक का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. याचिका में स्नानघाटों पर फोटोग्राफी पर रोक के आदेश का कुंभ मेले में पालन कराने की मांग की गयी थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement