दिल्ली-NCR को मिला दूसरा एयरपोर्ट, मार्च से हिंडन एयरबेस से इन 4 शहरों के लिए भर सकेंगे उड़ान
‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना के तहत हिंडन एयरोपोर्ट को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. इस योजना की शुरूआत साल 2017 के अप्रेल महीने में हुई थी.
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर और उसके आस पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब दिल्ली-एनसीआर में एक नहीं बल्कि दो एयरपोर्ट होंगे. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस से अब यात्री जैसलमेर, गोरखपुर, प्रयागराज और कन्नूर सहित चार शहरों के लिए उड़ान भर सकेंगे. ये उड़ाने इसी साल मार्च से शुरू कर दी जाएंगी. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग अभी तक सिर्फ इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ही उड़ान भर सकते थे.
मार्च के पहले सप्ताह तक उड़ाने भर सकेंगे
बता दें कि जिन चार शहरों के लिए उड़ानों को हरी झंडी मिली है, उसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और प्रयागराज, राजस्थान का जैसलमेर और केरला का कन्नूर शामिल है. गाजियाबाद क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत मार्च के पहले सप्ताह तक हिंडन एयरबेस इन उड़ानों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. शुरुआत में यहां से सिर्फ 80-सीटर विमान ही काम करेंगे. यह एक डिफेंस एयरपोर्ट है.
उड़ान योजना के तहत इस्तेमाल में लाया जा रहा है हिंडन एयरोपोर्ट
बता दें ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना के तहत हिंडन एयरोपोर्ट को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. इस योजना की शुरूआत साल 2017 के अप्रेल महीने में हुई थी. हवाई सेवा को छोटे शहरों तक पहुंचाना और किराया कम रखने के लिए इस योजना को शुरु किया गया था. इसका मुख्य लक्ष्य छोटे शहर के लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह का तंज- गठबंधन बना तो हर रोज बदलेगा PM, सोम को मायावती तो मंगल को अखिलेश, बुध को...आरक्षण: समझें क्या है 13 प्वाइंट रोस्टर जिसके खिलाफ कल तेजस्वी दिल्ली में निकालेंगे मार्च
वीडियो देखें-