वाराणसी: धर्म परिवर्तन को लेकर वाराणसी के दशाश्वमेध इलाके में सेंट थॉमस चर्च के बाहर ''हिंदू युवा शक्ति'' के लोगों ने खूब हंगामा किया. इन लोगों का आरोप है कि चर्च के एक पादरी ने प्रवीण दुबे नाम के युवक को बीस हज़ार रुपए का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने को कहा है.


चर्च का गेट बंद होने पर खुद को हिन्दू युवा शक्ति का कार्यकर्ता बताने वालों ने चर्च के गेट पर लगा ताला तोड़ दिया फिर चर्च परिसर में घुसकर जमकर हंगामा किया और धर्म विशेष से जुड़े नारे लगाने लगे. पुलिस ने चर्च के फादर के तहरीर पर 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.


वाराणसी के चर्च पर हुई यह घटना कल शाम की है लेकिन चर्च के पादरी की तरफ से आज तहरीर दी गई है. तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


हिंदू युवा शक्ति के लोगों ने चर्च पर रुपयों का लालच देकर एक युवक को इसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया है. हंगामे के समय वो युवक भी साथ था. युवक का नाम प्रवीण दुबे है और उसने खुद को वाराणसी के ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बीए फाइनल ईयर का छात्र बताया. प्रवीण का आरोप है कि कुछ दिनों पहले वो बहुत परेशान था और चर्च के बाहर चाय की दुकान पर बैठा था तभी चर्च से निकलकर एक पादरी वहां आए और अपना नाम फादर आनंद बताया. फादर ने 20 हजार रुपयों का लालच देकर उसे धर्म परिवर्तन के लिए राजी कर लिया. इसके बारे में जब युवक ने परिवार में जिक्र किया तो परिजनों ने उसे खरी खोटी सुनाई और फादर का विरोध करने को कहा.


हंगामे की अगुवाई करने वाले हिन्दू युवा शक्ति के लोगों का कहना था कि उन्होंने चर्च पर अपना ताला लगा दिया है अगर धर्म परिवर्तन का कृत्य दोबारा हुआ तो वो पूरे चर्च को तोड़ देंगे, चाहे अंजाम जो भी हो.


दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के गिरजाघर इलाके में स्थित सेंट थॉमस चर्च पर हुई इस घटना के बारे में डिप्टी एसपी अभिनव यादव ने बताया की वहां हंगामा करने वाले लोगों की भीड़ थी वह लोग भगवा वस्त्र धारण किये हुए थे और भारत माता की जय घोष कर रहे थे. इनकी तरफ से उस चर्च के खिलाफ किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने ताला तोड़कर जो हंगामा वहां किया है, यह गलत है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


पादरी की तरफ से तहरीर मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने के लिए एक टीम बनाई गई है.तहरीर के अनुसार 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.