अलीगढ: हिन्दू युवा वाहिनी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्र संघ के समर्थकों के बीच आज एक बड़ा संघर्ष होने से टल गया. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय के सुरक्षा घेरे को तोड़कर नारेबाजी करते हुए परिसर में घुस आए थे. हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे एएमयू छात्रों की भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान दो लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों गुटों में कहा-सुनी और धक्का मुक्की हो गई लेकिन एएमयू सुरक्षा अधिकारियों ने दोनों गुटों के लोगों को किसी तरह अलग किया और उसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति नियंत्रण में कर ली. एएमयू सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि हिन्दू युवा वाहिनी के कुछ कार्यकर्ताओं के पास पिस्तौल और डंडे थे, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.
एएमयू प्रॉक्टर प्रो मोहसिन खान ने बताया कि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का गुट दोपहर लगभग दो बजे कुलपति कार्यालय के नजदीक इकट्ठा हुआ था. विश्वविद्यालय के सुरक्षा स्टाफ ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को रोका और सिविल लाइंस थाने ले गए और कार्यकर्ताओं को पुलिस को सौंप दिया.
इसके बाद तुरंत ही हिन्दू युवा वाहिनी का एक और बड़ा गुट अपने समर्थकों को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचा. वाहिनी के कार्यकर्ता फिर परिसर की ओर बढ़े और वहां काफी कम संख्या में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें परिसर में जाने से रोक नहीं पाए. एएमयू छात्र संघ के अध्यक्ष एम अहमद उस्मानी ने आरोप लगाया कि सुरक्षा की इस तरह की अनदेखी इससे पहले पुलिस प्रशासन की ओर से कभी नहीं की गई.
उस्मानी ने कहा कि एएमयू छात्रों ने संयम दिखाया लेकिन कैंपस में जबरन घुसने वाले लोगों को आज रात तक अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो एएमयू के छात्र जेल भरो आंदोलन करेंगे. पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिति अब काबू में है और ये जांच की जा रही है कि वाहिनी के कार्यकर्ता कैसे परिसर के गेट पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि कैंपस के भीतर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है.
बता दें कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एएमयू कैंपस में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने का विरोध कर रहे थे. हालांकि योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन भी महापुरुषों का योगदान इस राष्ट्र के निर्माण में रहा है यदि उन पर कोई अंगुली उठाता है तो यह बहुत घटिया सोच है. उन्होंने कहा कि बंटवारे से पहले जिन्ना ने भी इसी देश में योगदान किया था.
पुलिस कार्रवाई में दो लोग घायल
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में दो युवक घायल हो गये. एएमयू कैंपस के एक गेट पर हालात तनावपूर्ण हो गये थे, इसलिए पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि एएमयू छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बलप्रयोग करना पड़ा. ये छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने वाले हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.