एक्सप्लोरर
'दबंग-3' के सेट पर ऐतिहासिक मूर्ति हुई क्षतिग्रस्त, संस्कृति मंत्री बोलीं-उचित कदम उठायेंगे
Dabbang 3: सलमान खान की फिल्म "दबंग-3" के सेट पर एक ऐतिहासिक महत्व की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है. होलकर राजवंश की शासक अहिल्या बाई होलकर द्वारा महेश्वर में नर्मदा नटी के तट पर बनवाये गये किले की पत्थर की मूर्ति को नुकसान पहुंचा है.
!['दबंग-3' के सेट पर ऐतिहासिक मूर्ति हुई क्षतिग्रस्त, संस्कृति मंत्री बोलीं-उचित कदम उठायेंगे Historical sculpture on the set of 'Dabangg 3' damaged, culture minister bidding- take action 'दबंग-3' के सेट पर ऐतिहासिक मूर्ति हुई क्षतिग्रस्त, संस्कृति मंत्री बोलीं-उचित कदम उठायेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/08200430/salman-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dabbang 3: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले स्थित महेश्वर में बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म "दबंग-3" की शूटिंग खत्म होने के बाद सेट का सामान समेटे जाने के दौरान ऐतिहासिक महत्व की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है.
सूबे की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया है. चश्मदीद लोगों के मुताबिक पूर्व होलकर राजवंश की शासक अहिल्या बाई होलकर द्वारा महेश्वर में नर्मदा नटी के तट पर बनवाये गये किले की पत्थर की मूर्ति रविवार को उस समय कथित रूप क्षतिग्रस्त हुई, जब "दबंग-3" की हफ्ते भर की शूटिंग के बाद सेट का सामान समेटा जा रहा था.
इस दौरान कोई भारी सामान मूर्ति से टकराया और मूर्ति का हाथ टूटकर जमीन पर आ गिरा. ऐतिहासिक विरासत से जुड़ी मूर्ति को हुए नुकसान के बारे में पूछे जाने पर साधौ ने सोमवार को कहा, "जो चीजें हुईं, वे गलत हुई हैं. मैंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए खरगोन के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निर्देशित किया है." उन्होंने कहा, "मैं खुद महेश्वर किले में मौके पर जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लूंगी. इसके बाद हम मामले में उचित कदम उठायेंगे." साधौ, राज्य विधानसभा में महेश्वर क्षेत्र की ही नुमाइंदगी करती हैं. उन्होंने कहा, "हमने महेश्वर में दबंग-3 की शूटिंग को इसलिये मंजूरी दी थी, ताकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इस जगह की ब्रांडिंग की जा सके. अगर फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ गलत हुआ है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कदम उठाये जायेंगे."View this post on Instagram
महेश्वर किले की मूर्ति को हुए नुकसान पर वहां के स्थानीय बाशिंदों में भी नाराजगी है. इससे पहले, "दबंग-3" की शूटिंग पिछले बुधवार भी विवादों से घिर गयी, जब नर्मदा नदी के तट पर स्थापित प्राचीन शिवलिंग के ऊपर लकड़ी का तख्त रख दिया गया था. इस तख्त पर दो लोग खड़े हो गये थे. इस मामले में विवाद उत्पन्न होने से आहत सलमान महेश्वर के मीडिया के सामने खुद सफाई देने आये थे.
स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक बॉलीवुड स्टार ने कहा कि तख्त शिवलिंग के सम्मान में रखा गया था ताकि फिल्म की शूटिंग के दौरान मूर्ति की पवित्रता को कोई ठेस नहीं पहुंचे. बाद में यह तख्त हटा दिया गया था. इंदौर से करीब 100 किलोमीटर दूर महेश्वर में "दबंग-3" की शूटिंग में सलमान के साथ फिल्म में उनकी सह अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हो चुकी हैं.View this post on InstagramHaving a Chulbul time on the sets of #dabangg3... @prabhudheva @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion