प्रयागराज: होली बाजार में मोदी पिचकारियों और मुखौटों की धूम, ज़बरदस्त डिमांड
मोदी पिचकारी व मुखौटे के साथ ही इस बार केसरिया अबीर-गुलाल व रंग की भी खूब बिक्री हो रही है. मोदी के नाम पर तैयार किये गए होली के सामानों ने दुकानदारों की बल्ले -बल्ले करा दी है.
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में इस बार होली के बाजार पर पीएम मोदी का कब्ज़ा है. प्रयागराज के बाजारों में इस बार मोदी के नाम की पिचकारी - मुखौटों और विग की ज़बरदस्त डिमांड है. मोदी की तस्वीर के साथ तैयार की उनके नाम की पिचकारियों और मुखौटों को लोग खरीद रहे हैं.
मोदी पिचकारी व मुखौटे के साथ ही इस बार केसरिया अबीर-गुलाल व रंग की भी खूब बिक्री हो रही है. मोदी के नाम पर तैयार किये गए होली के सामानों ने दुकानदारों की बल्ले -बल्ले करा दी है. हालांकि बाज़ार में विपक्षी नेताओं के नाम पर तैयार प्रोडक्ट्स भी हैं.
कारोबारियों का कहना है कि मोदी पिचकारी औऱ मुखौटे की काफी डिमांड है. खरीददारी करने वाले ज़्यादातर ग्राहक मोदी मास्क औऱ पिचकारी को ही खरीदना पसंद करते हैं. इस बार बाज़ार में हर्बल अबीर गुलाल की मांग औऱ बिक्री भी काफी बढ़ गई है.
बाज़ार में इस बार चहल पहल काफी ज़्यादा है और लोग दिल खोलकर खरीददारी कर रहे हैं. महंगाई का इस बार के बाजार पर कोई असर नज़र नहीं आ रहा है. बच्चे जहां कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियों को ज़्यादा पसंद कर रहे हैं वहीं बड़े पॉलिटिकल थीम वाले सामानों को खरीद रहे हैं.
यह भी देखें