पटना: नीतीश कुमार के विधायक श्याम बहादुर सिंह पटना में अपने आवास पर होली के एक दिन पहले रंग और भंग दोनों का मजा ले रहे हैं. आज उन्होंने जो कुछ भी कहा वो चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि होली के मौके पर वे भांग लेते हैं लेकिन बार-बार नशे में धुत बता दिया जाता है. कोई कहता है कि उन्होंने शराब पी ली है. विधायक ने कहा कि ऐसा कहने वाले उनका मेडिकल चेकअप करा सकते हैं. श्याम बहादुर सिंह बिहार के बर्हरिया सीट से विधायक हैं.


'होली का मतलब है लालू जी'


श्याम बहादुर, होली के मौके पर लालू यादव को बहुत मिस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''असली होली लालू जी खेलते थे, लालू जी आज नहीं हैं. कारण चाहे जो हो उनका न होने का पूरा पूरा मुझे दुख है. हमारे मुख्यमंत्री जी की सभ्यता थोड़ी दूसरी है. इनका सिस्टम दूसरा है लेकिन लालू जी जो होली खेलते थे, उनके होली में नहीं होने का पूरा दुख है.''


तेजस्वी, लालू नहीं हो सकते- श्याम बहादुर


जेडीयू विधआयक ने कहा, ''तेजस्वी यादव होनेहार हैं और जवान हैं. उन्हें बहुत आगे जाना है लेकिन ये लालू नहीं हो सकते. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ये दोनों भाई नीतीश कुमार को अलटू चाचा और पलटू चाचा कहते हैं तो मेरी आत्मा फट जाती है.''


'नीतीश और लालू भाई भाई'


श्याम बहादुर ने कहा कि लालू यादव की जगह कोई नहीं ले सकता. उन्होंने कहा, ''बिहार में उतना हंसने हंसाने और तुरंत जवाब देने वाला कोई नहीं होगा. लालू यादव को मिस कर रहे हैं और आज वो जेल में हैं. इसबात को मुझे दुख है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव दोनों भाई-भाई हैं. लेकिन परिस्थितियों ने मजबूर कर दिया. हमारे मुख्यमंत्री ने उन्हें जेल नहीं भेजा है. अगर कोई कहता है तो मैं उसे पसंद नहीं करूंगा.''


लालू यादव पिता समान- श्याम बहादुर


इसके साथ ही श्याम बहादुर ने कहा कि लालू यादव हमारे पिता समान हैं. हम आग्रह करेंगे जज साहब से भी उनको अब छोड़ दिया जाए. तेजस्वी को पिता की थोड़ी भी चिंता नहीं है. उन्हें अपने पिता की चिंता करनी चाहिए. लालू यादव के जितना भोजपुरी बोलने वाला कोई नहीं है.


कोरोना वायरस और होली पर क्या कहा?


जेडीयू विधायक ने कोरोना वायरस के चलते होली पर प्रभाव पड़ने को लेकर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का बड़ा प्रभाव पड़ा है नहीं तो आज पूरे देश में होली मनाई जाती. हम लोग इस बार इसे हल्के ढ़ंग से मना रहे हैं.