नई दिल्ली: पूर्व हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वेंस्टीन जेल में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को अमेरिकी मीडिया ने इस बात की पुष्टी की. वेंस्टीन यौन उत्पीड़न के आरोप में 23 साल की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में सजा काट रहे हैं.


हाल ही में 68 वर्षीय हार्वे को रेप और यौन उत्पीड़न के मामले में 23 साल की सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद से वे न्यूयॉर्क की एक जेल में बंद हैं. एक स्थानीय अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हार्वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि हार्वे वेंस्टीन के प्रवक्ताओं ने अमेरिकी मीडिया से इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


हार्वे वेंस्टीन को बुधवार को न्यूयॉर्क शहर के उत्तर-पश्चिम में 350 मील (560 किलोमीटर) बफेलो के पास एक जेल में ट्रांसफर किया गया था. ट्रासंफर से पहले उनका सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में इलाज चल रहा था. जेल में उनका टेस्ट किया गया जहां उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया.


जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका 33,000 से अधिक मामलों में वायरस ने 417 लोगों की जान ले ली है. बता दें कि हार्वे वेंस्टीन को फरवरी में आपराधिक यौन उत्पीड़न और रेप के मामले में दोषी ठहराया गया था, जबकि यौन हमले के आरोपों से बरी कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें


जापान के PM शिंजो आबे बोले- रद्द किए जा सकते हैं ओलंपिक गेम्स

कोरोना वायरस के चलते टोयोटा ने बंद किया अपना प्लांट, टाटा-मारुति ने उठाए हैं ऐसे कदम