भोपाल: मध्य प्रदेश से हनी ट्रैप का एक मामला सामने आया है जिसमें दो लड़कियों को इंदौर से और तीन लड़कियों को भोपाल से हिरासत में लिया गया है. पता चला है कि ये गिरोह अधिकारियों व अन्य बड़े लोगों को अपने जाल में फंसा कर पैसा वसूलता था.


इंदौर ईस्ट के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद युसुफ कुरैशी ने बताया कि सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और पड़ताल की जा रही है कि आखिर ये गैंग किस-किस को अपना निशाना बना चुका है. इंदौर नगर के एक अधिकारी ने इस ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी.


उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरु की गई तो दो लड़कियों को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. फिर इसके बाद एटीएस ने बुधवार रात को भोपाल की पॉश कालोनियों से तीन युवतियों को इस मामले में हिरासत में लेकर इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया.


उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल छह लोगों को पकड़ा गया है. इनमें पांच लड़कियां और उनका एक वाहन चालक है. एसपी ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिये गये लोगों से विस्तृत पूछताछ कर रही है. फिलहाल उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया.


अभी तक की जांच में पता चला है कि इस रैकेट ने अभी तक कई नेताओं और अफसरों को अपना निशाना बनाया है. एसडीपीओ अरुण कुमार ने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.