ऑनर किलिंग: बहन के अफेयर से नाराज चचेरे भाई ने उसके प्राइवेट पार्ट में मारी गोली
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बहन के प्रेम संबंधों से नाराज भाई ने उसके प्राइवेट पार्ट में गोली मार दी.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी भाई और अन्य परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिले में एक 19 साल की लड़की को उसके चचेरे भाई ने उसके प्राइवेट पार्ट में गोली मार दी. लड़की को परिजन घटना के 5-6 घंटे के बाद इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. स्थानीय पुलिस के अनुसार, शुरू में पीड़िता के परिजनों ने इसे डकैती और हत्या का दावा करके पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से जांच पड़ताल शुरू की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया.
सीसीटीवी फुटेज से मिला क्लू
दरअसल, जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसमें लड़की को उसके चचेरे भाई द्वारा गोली मारते हुए साफ दे गया. पुलिस ने कहा कि अपराध स्थल पर बहुत सारे खून के धब्बे थे और किसी ने उन्हें साफ करने की कोशिश भी की थी.
इसके अलावा अपराध स्थल से टूटी हुई चूड़ियां भी बरामद की गईं. जिससे पुलिन ने अनुमान लगाया कि पीड़िता ने काफी प्रतिरोध भी किया था. वहीं मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लड़की को तीन गोली लगी थी.
मृतका को तीन गोली मारी गयी
मृतका को एक गोली उसके भीतरी जांघ पर, दूसरी उसके प्राइवेट पार्ट में और तीसरी उसकी कमर के ठीक ऊपर लगी थी. घटना के बारे में कहा जा रहा कि मृतका का एक लड़के से प्रेम संबंध था. जिसको लेकर परिवार में कई बार टकराव भी हुआ था.
बावजूद इसके मृतका ने अपने प्रेम संबंध को जारी रखा. जिससे नाराज उसके चचेरे भाई ने परिवारवालों की उपस्थिति में गोली मार दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी और परिवार के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों पर हत्या, आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:
पटनाः निमकी मुखिया सीरियल के मशहूर एक्टर तेतर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, पत्नी ने कराई FIR