ऑनर किलिंग: इंदौर में झूठी शान की खातिर नाबालिग भाई ने नवविवाहित बहन को मारी गोली
भाई के हमले में बुरी तरह घायल नवविवाहिता को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय ले जाया गया. हत्याकांड के बाद आरोपी खुद ही बेटमा थाने पहुंच गया.
![ऑनर किलिंग: इंदौर में झूठी शान की खातिर नाबालिग भाई ने नवविवाहित बहन को मारी गोली honour killing Woman shot dead by brother in Indore ऑनर किलिंग: इंदौर में झूठी शान की खातिर नाबालिग भाई ने नवविवाहित बहन को मारी गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/27194152/gun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में झूठी शान के नाम पर 21 वर्षीय नवविवाहिता की उसके नाबालिग भाई ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) रामकुमार राय ने बताया कि इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर रावद गांव में बुलबुल (21) को उसके 17 वर्षीय भाई ने गोली मार दी. उन्होंने बताया कि अपने भाई के हमले में बुरी तरह घायल नवविवाहिता को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राय ने बताया कि बुलबुल ने अपने समुदाय से अलग जाति के कुलदीप से करीब छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि इस शादी से बुलबुल के परिजन नाराज थे और वे युवती के इस कदम को अपनी शान के खिलाफ मान रहे थे. उन्होंने कहा, "बुलबुल और कुलदीप रावद गांव के ही रहने वाले थे. लेकिन नवविवाहित जोड़ा शादी के बाद गांव से बाहर रहने चला गया था. यह जोड़ा शादी के बाद शनिवार को ही गांव लौटा था."
एसडीओपी ने बताया कि बुलबुल के नाबालिग भाई को नवविवाहित बहन के गांव लौटने की खबर मिली, तो वह कथित रूप से गुस्से में आग-बबूला होकर उसके घर पहुंचा और उसके सिर में गोली मार दी. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के बाद आरोपी खुद ही बेटमा थाने पहुंच गया. उससे पूछताछ के साथ मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
आंध्र प्रदेश: जगन मोहन सरकार ने किया 32 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)