मेरठ: एक युवती की उसके ही सगे भतीजे ने दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी. भतीजा, बुआ की गैर-जाति में हुई लव-मैरिज से नाराज था और एक साल पहले भी बुआ के ऊपर कातिलाना हमला कर चुका था. मृतका ने 2 दिन पहले ही अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया था. वारदात के वक़्त मृतका की सास उसे और उसकी नवजात बेटी को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले जा रही थी.

दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास ऑनर किलिंग

मेरठ कोतवाली के सोहराब गेट पुलिस चौकी के पास परवीन अपनी बहू हिना (20 साल) और उसकी नवजात बेटी को ई-रिक्शा में बिठाकर अपने घर शाहपीर गेट ले जा रही थी. तभी हिना के भतीजे गुड्डू ने अपने साथियों के साथ रिक्शा रुकवाकर हिना के ऊपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया.



अकस्मात हुए इस हमले को परवीन समझ पाती उससे पहले ही हिना को तीन गोलियां लग चुकी थी. हिना निढाल होकर गिर गई और हमलावर बीच बाजार में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. दिनदहाड़े फायरिंग होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायल हिना को अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने बताया कि हिना की मौत हो चुकी है.

ऐसे परवान चढ़ा था राशिद और हिना का प्यार

हिना की सास ने बताया कि उनका बेटा राशिद और हिना काफी समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे. हिना ने राशिद से शादी करने की इच्छा अपने परिजनों के सामने भी रखी मगर राशिद के ग़ैरजाति का होने की वजह से परिजन राशिद के साथ हिना की शादी करने को राजी नहीं हुए. परिजनों की मर्जी के खिलाफ हिना ने मार्च 2016 में अपना घर छोड़कर राशिद से शादी कर ली थी. हिना के इस कदम से उसके परिजन बेहद नाराज हो गए और उसको कत्ल करने पर आमादा भी थे.



झूठी आन की वेदी पर कत्ल हुई मुहब्बत

एक साल पहले हिना के भतीजे गुड्डू ने उसे कत्ल करने के इरादे से जानलेवा हमला किया था. मगर आरोपी पक्ष के दबाब में राशिद के परिजन समझौता करने को मजबूर हो गए. पुलिस ने साक्ष्य होते हुए भी समझौते को मान लिया और मुक़दमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर केस खत्म करा दिया.

इसके बाबजूद हिना का भतीजा गुड्डू उसकी हत्या करने पर तुला था और लगातार मौके तलाश रहा था. गुड्डू के परिजन भी उसके मंसूबों का समर्थन कर रहे थे. आरोपी पक्ष का मानना था कि हिना ने ग़ैरजाति के युवक से शादी करके समाज मे उनकी इज्जत पर धब्बा लगवा दिया है.

नन्हीं बेटी से जुदा हुई मां, राशिद से उसका प्यार

राशिद और हिना की मुहब्बत करीब 10 साल पुरानी थी. समाज और जाति की रूढ़िवादी दीवारों को ढहाकर दोनों ने अपने प्यार का आशियाना बसाया था. 2 दिन पहले उनके आंगन में एक बेटी आयी तो दोनों की खुशियो को जैसे आसमान मिल गया. वह नहीं जानते थे कि उनकी खुशगवार जिंदगी कातिलों के निशाने पर है. राशिद का परिवार भी नन्हीं बेटी के जन्म से खुश था. मगर हिना के अपने भतीजे ने झूठी आन के नाम पर परिवार की खुशियों और नन्हीं बेटी की ममता का गला घोंटकर उन्हें हिना के साथ ही कत्ल कर डाला.

पुलिस बोली-कत्ल में और भी हैं आरोपी

पुलिस ने वारदात के बाद केस दर्ज करके आरोपी गुड्डू की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें दीं और उसके शहर से फरार होने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुड्डू के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. एसएसपी राजेश कुमार पांडेय में बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है. वारदात में शामिल गुड्डू के बाकी साथियों की जानकारी मिली है और उनकी तलाश की जा रही है.