नई दिल्ली: नोएडा से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर यू तो एक से बढ़कर एक हॉर्स पावर की गाड़ियों का दिखना आम बात है. लेकिन पिछले दिनों यहां हुई घोड़ों की रेस ने पुलिस के साथ-साथ प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.


सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो


एक्सप्रेस-वे पर घोड़ों की रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक्सप्रेस-वे पर घोड़ों को दौड़ा रहे हैं तो कई लोग इस हॉर्स रेस का उत्साहवर्धन कर रहे हैं.



रविवार को एक्सप्रेस-वे पर करवाई गई हॉर्स रेस


खबरों के मुताबिक नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर रविवार को हॉर्स रेस करवाई गई. एक्सप्रेस-वे पर घोड़े दौड़ाए जा रहे थे और साथ में जो ये रेस करवा रहे थे, वो लोग बाइक पर चल रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस जांच में जुट गई है. खबर ये मिली है कि घोड़ों की रेस के जरिए सट्टेबाजी का खेल चल रहा था हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.


प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान


घोड़ों की इस दौड़ ने एक्सप्रेस-वे पर तैनात QRT यानी क्विक रिएक्शन टीम और वहां लगे हाई डेफिनिशन कैमरे के औचित्य पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. साथ ही एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था का दावा करने वाले प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.


सट्टेबाजी की कोई जानकारी नहीं: पुलिस


एसपी (ग्रामीण) सुनीति ने बताया, ''मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस रेस मामले की पूरी जानकारी दे दी जाएगी. अभी तक सट्टे लगाने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हाईवे पर घुड़सवारी करना यातायात के नियमों का उल्लंघन है और इसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.''​