Howdy Modi:पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बोले योगी आदित्यनाथ- ये ऐतिहासिक क्षण हैं
भारतीय-अमेरिकी समुदाय द्वारा 22 सितंबर को आयोजित हाऊडी मोदी कार्यक्रम के बाद अब 24 सितंबर को राष्ट्रपति ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. तीन महीनों के दौरान यह चौथा मौका होगा जब दोनों नेता मिल रहे होंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर पहले से ही जारी है. तमाम बड़ी पार्टियों और नेताओं इसे लेकर अपनी बात रखी. इसी कड़ी में उत्तर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''संयुक्त राज्य अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास में आयोजित ऐतिहासिक सामुदायिक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारे महान नेता पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होंगे. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के इतिहास में ये ऐतिहासिक क्षण हैं, इसे देखना ना भूलें...''
अमेरिका के ह्यूस्टन में एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती की गर्मजोशी नजर आई. कार्यक्रम के बाद पूरी दनिया ने दोनों नेताओं की जुगलबंदी देखी. दोनों नेता अपने-अपने भाषण खत्म करने के बाद एक दूसरे का हाथ पकड़कर स्टेडियम में घूमें. वहां मौजूद 50 हजार भारतीय और अमेरिकी लोगों का जोश देखते बन रहा था.
हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकी लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जगह की कमी की वजह से बहुत से लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका नहीं मिला. इसका जिक्र कल पीएम मोदी ने मंच से अपने भाषण के दौरान भी किया था.
अमेरिकी यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने संदेश में कहा था, ''मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी यात्रा भारत को अवसरों के लिए एक जीवंत भूमि, एक विश्वसनीय सहयोगी और एक वैश्विक नेता के रूप में पेश करेगी और अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को नयी ऊर्जा प्रदान करने में भी मदद करेगी.''
Howdy Modi: पीएम मोदी और ट्रंप का आतंकवाद को पनाह देने वालों पर करारा प्रहार, पाकिस्तान पड़ा अलग-थलग
Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं