लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और विधायक हृदयनारायण दीक्षित को सर्वसम्मित से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया है. बुधवार को उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सहित बीजेपी के कई विधायक एवं प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद थे.
इस बार उन्नाव के भगवंतनगर से विधायक निर्वाचित हुए हैं
हृदयनारायण दीक्षित इस बार उन्नाव के भगवंतनगर से विधायक निर्वाचित हुए हैं. गत 19 मार्च को मुख्यमंत्री योगी के शपथ ग्रहण समारोह में हृदयनारायण दीक्षित को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था तभी से यह माना जा रहा था कि वह विधानसभा अध्यक्ष बनेंगे.
यह भी पढ़ें : नकल पर नकेल: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 54 सेंटर की परीक्षा रद्द, 57 सेंटर पर लगी रोक
दीक्षित ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन कर दिया
मंगलवार को पार्टी के निर्देश पर हृदयनारायण दीक्षित ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन कर दिया. इस पद के लिए दूसरे किसी नेता ने नामांकन नहीं किया है. ऐसे में यह तय था कि दीक्षित ही विधानसभा अध्यक्ष होंगे.
वह चार बार विधायक और विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं
हृदयनारायण दीक्षित के पास सदन में कार्य करने का लंबा अनुभव है. दीक्षित संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं. वह चार बार विधायक और विधान परिषद सदस्य रह चुके हैं. विधान परिषद में वह बीजेपी नेता के रूप में जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं.
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी ने सभी वादे पूरे किये फिर भी यूपी चुनाव में हार गई: मुलायम सिंह यादव
आपातकाल में वह करीब 19 माह तक जेल में रह चुके हैं
उनकी संगठन में भी खासी पकड़ मानी जाती है. वह उन्नाव में पार्टी के जिलाध्यक्ष रहने के साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. दीक्षित साहित्यकार एवं लेखक भी हैं. उनके कई लेख एवं किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. आपातकाल में वह करीब 19 माह तक जेल में रह चुके हैं.