चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन गुहला से जननायक जनता पार्टी के विधायक ईश्वर सिंह ने मानव तस्करी का मुद्दा उठाते हुए हरियाणा सरकार से इस पर सख्त कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के कारण ही मनुष्य के अंगों को काटकर बेचने, बंधुआ मजदूरी और देह व्यापार जैसे गंभीर मामले बढ़ रहे हैं.


विधानसभा में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि हरियाणा में निरंतर मानव तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं जो कि प्रदेश के लिए अति चिंतनीय विषय हैं. इस ओर सरकार को सख्ती कदम उठाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के कारण प्रदेश में वेश्यावृत्ति, बंधुआ मजदूरी और नौकर बनाने आदि के मामलों में वृद्धि हुई है.


ईश्वर सिंह ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हरियाणा में करीब 29 केस में बेटियों की गुमशुदगी के सामने आए हैं. इसके साथ ही 34 और केस सामने आये हैं जिनमें 23 नाबालिक लड़की और तीन बच्चों की मानव तस्करी की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में भी यही सामने आया है कि तस्करी वाली नाबालिक लड़कियों को ज्यादातर देह व्यापार में धकेल दिया जाता है. इसके बाद उनकी जबरन कम उम्र में ही शादी करवा दी जाती है. वहीं छोटे बच्चों को बंधुआ मजदूरी या भीख मांगने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि मानव तस्करी के बढ़ने के कारण मनुष्य के अंगों को बेचा जा रहा है.


जेजेपी विधायक ने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान की शुरुआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा को चुना था. इसके बाद प्रदेश में निरंतर लिंगानुपात में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि इसी तरह प्रदेश में मानव तस्करी के खिलाफ सजगता दिखाते हुए सरकार को कोई निर्णायक कदम उठाना चाहिए.


दिल्ली हिंसा पर गृहमंत्री ने की हाई लेवल बैठक, एलजी, केजरीवाल और पुलिस कमिश्नर रहे मौजूद

असदुद्दीन ओवैसी बोले- गृह राज्य मंत्री हैदराबाद में मिठाई खाने के बजाए दिल्ली जाकर आग बुझाएं