रामगंगा नदी के पास पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सैकड़ों आधार कार्ड मिलने से अब फर्ज़ीवाड़े का डर सता रहा है. जो भी आधार कार्ड मिले हैं उनमे से ज्यादातर कार्ड बल्लिया गांव के ग्रामीणों के हैं. दरअसल आधार कार्ड के फर्ज़ीवाड़े के पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं.
गौरतलब है कि आधार कार्ड का फर्जीवाड़ा बरेली के चर्चित अनाज घोटाले में सामने आ चुका है जहां चार आधार कार्डों का 1299 बार उपयोग हुआ था. रविवार शाम रामगंगा नदी के तट पर लोगों को बड़ी तादाद में आधार कार्ड बिखरे पड़े मिले तो उन्हें इकट्ठा कर रामगंगा पुलिस चौकी के इंचार्ज घनश्याम सिंह को सौंप दिया गया.
इस मामले में पुलिस के साथ साथ प्रशासन ने भी जाँच शुरू कर दी है. डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आधार कार्ड लावारिस हालत में मिलना गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि वो इस मामले की जांच करवा रहे हैं.