गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं, राहुल गांधी को कोई नेता नहीं मानता: योगी आदित्यनाथ
झुलसी अवस्था में महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि उसका पति फरार है. सहारनपुर के एसएसपी उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सहारनपुर की थाना मण्डी क्षेत्र के शिवधाम कालोनी निवासी हिना का निकाह सात साल पहले फैजान के साथ हुआ था. शादी के बाद से हिना अब तक मां नहीं बन सकी थी. जिससे ससुराल में हिना को प्रताड़ित किया जा रहा था.
जानिए मॉब लिंचिंग, एनकाउंटर और राम मंदिर के मुद्दे पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
हिना पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी जबकि उसका पति फैजान गोवा के एक सैलून में काम करता था. अग्रवाल के मुताबिक फैजान कुछ दिन पूर्व ही सहारनपुर आया था. गुरूवार रात को फैजान ने अपने मायके में रह रही हिना को बहाने से घर के बाहर बुला लिया और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर तेजाब उड़ेल दिया जिससे हिना बुरी तरह झुलस गई.
यूपी का किसान ना तो आंदोलन कर रहा है और ना ही आत्महत्या: योगी आदित्यनाथ
हिना के परिजनों ने उसे तुरन्त ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया. हिना के परिजनों ने उसके पति फैजान, फैजान के पिता अब्दुल, फैजान के भाई जीशान और एक अन्य युवक युसूफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है.
प्रदेश में नहीं है सरकारी नौकरियों की कमी, योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं: सीएम योगी
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक फैजान के किसी महिला से अवैध सम्बध थे और हिना इन संबंधों का विरोध कर रही थी. पुलिस चारों नामजदों की तलाश कर रही है.
सपा-बसपा की सरकारों के दौरान पिछड़ गया था प्रदेश, बड़ी मुश्किल से हमने उबारा है: योगी