बरेली: बरेली में राजेंद्रनगर थानाक्षेत्र के गुलमोहर पार्क में बदमाशों ने एक महिला बैंककर्मी के घर में घुसकर उसकी और उसके पति की हत्या कर दी. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बदमाशों ने नीरज सत्संगी और उसकी पत्नी रूपा के सिर पर मूसल से वार किया गया. घटना बुधवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है.


रूपा की मौके पर ही मौत हो गयी और नीरज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक शहर समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.


पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. रूपा सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में खजांची के रूम में कार्यरत थी.


पड़ोसियों ने इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ लगता है. वारदात का मकसद लूट नहीं लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी, ड्रोन कैमरे लगाए गए


पांच साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया रेप, आरोपी को तलाश कर रही पुलिस


पुलिसवाले ने लड़की के चरित्र पर उठाए सवाल, प्रियंका गांधी ने किया ये ट्वीट


बाराबंकी: तंबाकू से दांत साफ करने के कारण महिला को दिया तीन-तलाक