शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक वहशी पति का हैवानियत भरा वीडियो सामने आया है. यहां दहेज के लिए पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा फिर उसके हाथ बांधकर लटका दिया और फिर घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हैवानियत का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
हैवानियत की ये घटना चैक कोतवाली क्षेत्र के नवादा इन्देपुर की रहने वाली रूचि शुक्ला के साथ घटित हुई है. दरअसल रूचि की शादी लखीमपुर के अशोक के साथ 4 साल पहले हुई थी. शादी के बाद अशोक और उसके परिवार वालों ने दहेज के लिए रूचि का उत्पीड़न शुरू कर दिया. एक साल पहले रूचि ने एक बेटे को जन्म दिया. इस दौरान रूचि के इलाज पर पति का पैसा खर्च हुआ.
पति अपनी पत्नी रूचि पर मायके से पचास हजार लाने का दबाव बना रहा था. रूचि के मना करने पर बहशी पति ने उसे डंडों से बुरी तरह पीटा ओर बेहोश होने पर उसके हाथ बांधकर उसे लटका दिया. पति ने रूचि को यातनाएं देने का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया और लड़की के भाई के मोबाईल पर भी भेज दिया. पति ने रूचि के घर वालों को धमकी दी कि अगर उसे पचास हजार रुपए नहीं दिए तो वो ऐसे ही यातनाएं उसे रोज देगा और उसे मार देगा.
बेटी के साथ हैवानियत का वीडियो देखकर रूचि के परिवार वाले बेचैन हो गए जब वो बेटी के घर पहुंचे तो बेटी घर पर बेहोशी की हालत में मिली और पति समेत उसके परिवार वाले लापता मिले. परिवार के लोग उसे शाहजहांपुर लाए जहां पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया तो डॉक्टर भी उसके शरीर पर मिले निशान देखकर हैरान रह गए.
परिवार ने बेटी के साथ हुए हैवानियत का वीडियो पुलिस को सौंप दिया है. इसी वीडियो के आधार पर पुलिस ने पति सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.