![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
बिहारः प्रेमिका के साथ पति मना रहा था वेलेंटाइन, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, थाने तक पहुंची बात
सड़क पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन, फिर भी पत्नी का गुस्सा शांत नही हुआ, पत्नी ने पुलिस के सामने ही अपने पति की काली करतूत बयां करने लगी.
![बिहारः प्रेमिका के साथ पति मना रहा था वेलेंटाइन, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, थाने तक पहुंची बात husband celebrating Valentine with girlfriend wife caught red-handed बिहारः प्रेमिका के साथ पति मना रहा था वेलेंटाइन, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा, थाने तक पहुंची बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/15080553/Valentine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः पटना के पार्क में 14 फरवरी को वेलंटाइन डे मनाने लड़के लड़कियां घूम रहे थे. पटना के बीच सड़क उस वक्त तमाशा खड़ा हो गया, जब पति को उसकी पत्नी ने गर्लफ्रेंड को साथ में बाइक से जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. पत्नी अपने पति को प्रेमिका के साथ देख आग बबूला हो गई. दोनों में बीच सड़क पर ही तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई. देखते ही देखते बात काफी आगे बढ़ गई. घटना पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के पुनाईचक का है.
सड़क पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन, फिर भी पत्नी का गुस्सा शांत नही हुआ, पत्नी ने पुलिस के सामने ही अपने पति की काली करतूत बयां करने लगी. पत्नी ने अपने पति के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए.
पत्नी ने आरोप लगाया कि तीन साल पहले दोनों के परिवारवालों की राजी-खुशी से धूमधाम से शादी हुई थी. उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. लेकिन, शादी के बाद पति दूसरी लड़की के संपर्क में आने के बाद से ही घर की सुध लेना बंद कर दिया. फिलहाल पुलिस पति पत्नी को थाने लाकर समझौता कर घर वापस भेज दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अंशु पांडेय](https://cdn.abplive.com/imagebank/editor.png)