सहारनपुर: दहेज में नहीं मिली कार, निकाह के तीन दिन बाद ही पति ने दिया तीन तलाक
सहारनपुर जिले में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज में बाइक और कार नहीं मिलने पर शादी के तीन दिन बाद ‘तीन तलाक’ देने का आरोप लगाया है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सहारनपुर: सहारनपुर जिले में एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज में बाइक और कार नहीं मिलने पर शादी के तीन दिन बाद ‘तीन तलाक’ देने का आरोप लगाया है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार के अनुसार, विवाहिता नसरीन ने शिकायत में कहा है कि उसकी एक फरवरी को मुस्लिम रीति रिवाज से मिर्जापुर थाने के गांव आलमपुर निवासी नदीम के साथ शादी हुई थी.
महिला ने कहा कि शादी में उसके पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे और कार तथा बाइक देने पर अड़े रहे. विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुरालवालों ने उससे मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया और पति ने दहेज के कारण तलाक दे दिया.
अलीगढ़: गांधी के पुतले को गोली मारने की आरोपी महिला नेता को भेजा गया जेल
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन तीन दिन के भीतर ही दुल्हन को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. इसके बाद पीड़ित, पुलिस के पास पहुंची और तहरीर दी. पुलिस ने कहा है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 10 और 12वीं के 58 लाख छात्र देंगे परीक्षा
कुशीनगर: जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत, सीएम से जांच कराने की मांग