महराजगंजः पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में जब कोई शक घर कर जाता है, तो उसका अंजाम भी इस पवित्र रिश्‍ते के लिए अच्‍छा नहीं होता है. कलंक के साथ इस शक के इस रिश्‍ते का अंत होने के साथ कई जिंदगियां भी बर्बाद हो जाती हैं. यूपी के महराजगंज में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां पत्‍नी के चरित्र पर शक होने पर पति ने उसके तथाकथित प्रेमी की हत्‍या कर दी.


महराजगंज जिले के एसपी रोहित सिंह साजवान ने मामले का खुलासा किया है. उन्‍होंने बताया कि सोनौली कोतवाली इलाके के जगन्‍नाथपुर में दस फरवरी को एक युवक की हत्‍या कर फेंकी गई लाश बरामद हुई थी. उसकी पहचान जगन्‍नाथपुर के रहने वाले श्रीनिवास के रूप में हुई. पुलिस जब मामले की तह तक गई, तो उसे हत्‍या के पीछे आशनाई का शक हुआ. पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई की श्रीनिवास के पड़ोस में रहने वाला इंद्रकमल हत्‍या के बाद से ही गायब है.


यूपी: एसपी-बीएसपी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए अखिलेश यादव ने दिया नया नारा


पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि श्रीनिवास का उसके घर बराबर आना-जाना भी था. इंद्रकमल को श्रीनिवास का उसके घर पर आना-जाना नागवार लगता था. इसे लेकर उसका पत्‍नी के साथ कई बार विवाद भी हो चुका था. लेकिन, उसके बावजूद श्रीनिवास का उसके घर पर आना कम नहीं हुआ. इसे लेकर उसका पत्‍नी के साथ रोज-ब-रोज विवाद बढ़ता ही जा रहा था.


राहुल और प्रियंका पहुंचे शहीदों के घर, हाथ थामे और गले लगाकर बांटा गम


सोनौली पुलिस ने शक के आधार पर इंद्रकमल को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने श्रीनिवास की हत्‍या की बात कुबूल ली. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्‍नी का श्रीनिवास और एक अन्‍य युवक के साथ अवैध संबंध था. इसी कारण उसने श्रीनिवास की हत्‍या कर दी. दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, नहीं तो वो उसकी भी हत्‍या कर देता. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 में केस दर्ज कर न्‍यायायल में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.